May 31, 2023

प्रदेश में नए डीजीपी की तैनाती

 

लखनऊ - डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा का आज कार्यकाल खत्म होने के बाद शासन द्वारा जनहित में विजय कुमार पुलिस महानिदेशक,अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग (सीबीसीआईडी) / निदेशक सतर्कता, उ०प्र० लखनऊ को नया डीजीपी बनाया गया है,जारी आदेश के मुताबिक उन्हें इस पद के दायित्वों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष), उoप्रo. लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष). उ0प्र0 लखनऊ के पद पर स्थायी जिम्मेदारी दी गई है। विजय कुमार 1988बैच के आई पी एस अधिकारी हैं।

No comments: