करनैलगंज गोंडा।निकट करनैलगंज रेलवे स्टेशन के ग्राम सकरौरा के मजरा जानकी पुरवा स्थित बाबा शहीद मर्द फखरुद्दीन शाह र0 अ0 का सालाना उर्स हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जो कि अब्दुल हफीज सिद्दीकी व मोहम्मद जमील की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। जिसमें गुरुवार की रात्रि गोंडा के कव्वाल रफीक वारसी ने सूफियाना कव्वाली सुनाकर लोगों का खूब मन मोहा। कार्यक्रम का समापन दुनिया मे अमन चैन के लिये दुआ के बाद हुआ।इस मौके पर मेराजुल हक शाह गुड्डू मियां,शानू मियाँ, ग्राम प्रधान पराग दत्त गुप्ता ,मोहम्मद शरीफ,अब्दुल रहीम, छोटकऊ सिंह,सब्बू,मन्नान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
May 12, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment