गोण्डा - विगत थाना गिरफ्तार आरोपी द्वारा शौच के बहाने हार्पिक पीने के बाद उसकी मौत मामले में एसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0स0- 09/2018, धारा 419, 420, 467, 468 , 471, 120बी भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त राजकुमार लाल श्रीवास्तव पुत्र दीपचंद निवासी बाबागंज धानेपुर हालपता गायत्रीपुरम सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर, जनपद गोंडा उम्र लगभग 60 वर्ष को उ0नि0 रजनीश द्विवेदी व का0कमलेश कुमार, का0 शिवम मिश्रा गोंडा थाना कोतवाली नगर द्वारा जिला रामपुर से गिरफ्तार कर वास्ते पूछताछ हेतु गोंडा लेकर आ रहे थे की रास्ते में शौच क्रिया करने के दौरान उक्त आरोपी ने शौचालय में रखी हार्पिक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब होने पर उ0नि0रजनीश द्विवेदी द्वारा तत्काल रास्ते से सीधे जिला चिकित्सालय गोंडा भर्ती कराया गया था वहाँ से बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक की सलाह पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में दवा इलाज कराया गया। चिकित्सक द्वारा दिनांक 14.05 2023 को स्वस्थ होने पर राम मनोहर लोहिया से डिसचार्ज किया गया। तत्पश्चात् गिरफ्तार कर चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए माननीय न्यायालय के समझ प्रस्तुत किया गया। जहाँ से जिला कारागार गोण्डा भेजा गया था। वहाँ के चिकित्सक द्वारा अभियुक्त की शिकायत पर उसे जिला चिकित्सालय गोण्डा में समुचित इलाज हेतु भेजा गया था। मंगलवार को प्रातः 10:35 पर चिकित्सक द्वारा उपरोक्त राजकुमार लाल श्रीवास्तव को मृत्यु घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उ0नि0 रजनीश द्विवेदी, आरक्षी कमलेश कुमार, व आरक्षी शिवम मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
May 16, 2023
अरेस्ट आरोपी ने पिया हार्पिक,इलाज के दौरान मौत,लापरवाही पर तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment