आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भारतीय किसान सभा की बैठक की गई। उक्त बैठक के संचालनकर्ता गुरुप्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि परसपुर ब्लॉक अन्तर्गत मरचौर,नरायनपुर साल,एवं चरसडी में किसान सभा के साथी पूर्व मंत्री भाकपा रामकिशोर के आवास पर रविवार को भारतीय किसान सभा की एक संयुक्त बैठक आहूत की गई।जिसमे बतौर मुख्यातिथि की भूमिका में उत्तर प्रदेश किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य दीनानाथ त्रिपाठी उपस्थित रहे।उक्त बैठक में गाजीपुर राज्य सम्मेलन को लेकर विशेष चर्चा परिचर्चा की गई। इस दौरान हनुमान तिवारी, चंद्रबली सिंह सिद्घनाथ मिश्रा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
उक्त बैठक में कल्लू शाह,भगवान बख्स यादव,अशोक मिश्रा,सिद्धनाथ मिश्रा, चन्द्रबली सिंह,गोपाल एवं भगवान दयाल समेत तमाम कार्यकर्तागण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment