Breaking








May 29, 2023

दिव्यांग पेंशन धारक पोर्टल पर अपना आधार सत्यापित करें

दिव्यांगजन आधार सत्यापित कराएं, नहीं करने पर रूकेगी पेंशन

पोर्टल पर आधार सत्यापित कराएं अन्यथा रुक सकती है पेंशन

पेंशन जारी रखने के लिए आधार को कराएं सत्यापित

गोण्डा 29 मई 2023
 जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि जनपद में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों को अपना आधार पोर्टल पर सत्यापित कराना होगा। लाभार्थी किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा लोकवाणी या स्मार्टफोन द्वारा विभाग के पोर्टल www.sspy-up.gov.in  पर लॉग इन करके अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करते हुए अपना आधार सत्यापन करा सकते है यदि किसी दिव्यांगजन को ऑनलाइन आधार सत्यापन में कोई परेशानी आ रही हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आधार स्थापित करा सकते हैं दिव्यांग जनों द्वारा अपनी पेंशन में आधार सत्यापित नहीं कराने पर किश्त का भुगतान निदेशालय द्वारा रोक दिया जाएगा।_
रिपोर्ट-मुन्नू सिंह

No comments: