May 30, 2023

बड़े मंगलवार के अवसर पर बजरंगबली के जयकारों की गूंज

 बड़े मंगलवार के अवसर पर बजरंगबली के जयकारों की गूंज


फखरपुर जेष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार को क्षेत्र में कस्बा और गांव तक आस्था का प्रवाह हिलोरे लेता रहा छोटे बड़े सभी हनुमान मंदिरों पर आकर्षक सजावट की गई हनुमान जी के पूजा अर्जुन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया फखरपुर भिलोरामोड चौराहे पर दैनिक जागरण परिवार की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी ने दीप प्रज्वलित किया दैनिक जागरण जिला प्रभारी मुकेश पांडे जी ने बजरंगबली का भोग लगाकर प्रसाद वितरण की शुरूआत कराया। प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार शुक्ल ने जिला कृषि अधिकारी, दैनिक जागरण जिला प्रभारी मुकेश पांडे, बैंक प्रबंधक अभिषेक सिंह,को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया दैनिक जागरण की तरफ से आयोजित भंडारे में छोला चावल,बूंदी की नुक्ती वितरण किया गया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अमित सिंह,रमाकांत पाठक,भाजयुमो अध्यक्ष श्याम जी त्रिपाठी,सौरभ अवस्थी,रमेश पांडे,अंचल शुक्ल, विशाल शुक्ल,नेहा श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान सकील खां, समाजसेवी फिराद्दीन,बच्छन खां,रामसमुझ पाल,प्रदीप पाठक,सुनील मिश्र,आदि सभी सहयोगी मौजूद रहे।

No comments: