बड़े मंगलवार के अवसर पर बजरंगबली के जयकारों की गूंज
फखरपुर जेष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार को क्षेत्र में कस्बा और गांव तक आस्था का प्रवाह हिलोरे लेता रहा छोटे बड़े सभी हनुमान मंदिरों पर आकर्षक सजावट की गई हनुमान जी के पूजा अर्जुन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया फखरपुर भिलोरामोड चौराहे पर दैनिक जागरण परिवार की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी ने दीप प्रज्वलित किया दैनिक जागरण जिला प्रभारी मुकेश पांडे जी ने बजरंगबली का भोग लगाकर प्रसाद वितरण की शुरूआत कराया। प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार शुक्ल ने जिला कृषि अधिकारी, दैनिक जागरण जिला प्रभारी मुकेश पांडे, बैंक प्रबंधक अभिषेक सिंह,को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया दैनिक जागरण की तरफ से आयोजित भंडारे में छोला चावल,बूंदी की नुक्ती वितरण किया गया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अमित सिंह,रमाकांत पाठक,भाजयुमो अध्यक्ष श्याम जी त्रिपाठी,सौरभ अवस्थी,रमेश पांडे,अंचल शुक्ल, विशाल शुक्ल,नेहा श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान सकील खां, समाजसेवी फिराद्दीन,बच्छन खां,रामसमुझ पाल,प्रदीप पाठक,सुनील मिश्र,आदि सभी सहयोगी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment