लखनऊ - बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखते हुए अपना बयान दर्ज कराया । इसके साथ ही साथ उनसे कुछ दस्तावेज भी मांगे गए हैं। बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया। पुलिस के मुताबिक पहलवानों की शिकायत पर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया गया तथा कुछ दस्तावेज मांगे गये हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया। चार महिला पुलिस अधिकारियों सहित छह पुलिस टीमों के साथ एसआईटी का गठन किया गया है। एक महिला डीसीपी की देखरेख में दस लोगों की टीम बनायी गई थी ,दिल्ली पुलिस ने बताया कि सहायक सचिव डब्ल्यूएफआई विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किये गये। बता दें कि दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी बनाए गए हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जुटाने को कहा है। बृजभूषण सिंह से एसआईटी आगे पूछताछ करेगी।
May 12, 2023
बृजभूषण को बुलाकर पुलिस ने लिया बयान, जांच टीम करेगी पूछताछ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment