May 19, 2023

कर्नलगंज: रंग में भंग,खाना बनाते वक्त जली लड़की की मां,,कल आनी थी बारात


 करनैलगंज/गोण्डा - एक परिवार की खुशियों में तब रंग में भंग पड़ गया जब शादी समारोह के पूर्व खाना बनाते वक्त लड़की की मां गैस सिलेंडर लीकेज से जल गई। जिन्हें स्वजनों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां स्वास्थ्य टीम द्वारा तुरंत प्राथमिक इलाज शुरु कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के भंभुवा निवासी राम आधार के लड़की की कल शादी थी रिश्तेदार सब इकट्ठा हो रहे थे,इसी बीच शुक्रवार को खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर की पाइप में लीकेज से आग लग गई जिससे लड़की की मां सुमन 42 वर्ष पत्नी राम आधार जल गई। स्वजनों द्वारा उन्हें सीएचसी लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।गनीमत इतनी रही कि लोगो द्वारा जैसे तैसे आग पर काबू पा लिया गया।

No comments: