कैसरगंज/बहराइच- कहते हैं जिनके हौसले बुलंद होते हैं वह किसी के मोहताज नहीं होते, वह अपना मुकाम खुद तय करते हैं । ऐसा ही कर दिखाया है बहराइच जिले के कैसरगंज निवासी मोहम्मद अरशद ने, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और एस0एस0सी0, सी0 जी0 एल परीक्षा पास करके मिनिस्टरी ऑफ डिफेंस (रक्षा मंत्रालय) में चयनित होकर जनपद का मान बढ़ाया।आज कस्बे में हर वर्ग के व्यक्ति उन्हें बधाई दे रहा है। कहावत है कि खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है । अरशद ने इसी कहावत को सच कर दिखाया है। मो0 अरशद पुत्र जमाल अहमद कैसरगंज निवासी है। एस0एस0सी0, सी0जी0एल परीक्षा पास करके जिले का मान बढ़ाया है। मो0 अरशद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है की मेहनत ही सफलता की चाबी है। मेहनत से असंभव से संभव लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
May 14, 2023
रक्षा मंत्रालय में चयनित होकर किया क्षेत्र का नाम रोशन
कैसरगंज/बहराइच- कहते हैं जिनके हौसले बुलंद होते हैं वह किसी के मोहताज नहीं होते, वह अपना मुकाम खुद तय करते हैं । ऐसा ही कर दिखाया है बहराइच जिले के कैसरगंज निवासी मोहम्मद अरशद ने, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और एस0एस0सी0, सी0 जी0 एल परीक्षा पास करके मिनिस्टरी ऑफ डिफेंस (रक्षा मंत्रालय) में चयनित होकर जनपद का मान बढ़ाया।आज कस्बे में हर वर्ग के व्यक्ति उन्हें बधाई दे रहा है। कहावत है कि खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है । अरशद ने इसी कहावत को सच कर दिखाया है। मो0 अरशद पुत्र जमाल अहमद कैसरगंज निवासी है। एस0एस0सी0, सी0जी0एल परीक्षा पास करके जिले का मान बढ़ाया है। मो0 अरशद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है की मेहनत ही सफलता की चाबी है। मेहनत से असंभव से संभव लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment