Breaking






May 30, 2023

अंतिम बड़े मंगल पर भंडारे की धूम

जगह-जगह लगा बजरंगबली का पंडाल, भक्तों ने खूब छका प्रसाद 

करनैलगंज, गोंडा। जेष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चन व प्रसाद वितरण का दौर चला। पूरे दिन चले कार्यक्रम में लोगों ने खूब-प्रसाद ग्रहण किया।
  मंगलवार को लखनऊ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने बालाजी के भक्तों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। यहां दिनेश दूबे, रजत ओझा, निरंकार पाण्डेय, शिवजी दूबे, अनिमेश सिंह, एडवोकेट गिरिजाशंकर तिवारी, रिंकू शुक्ल, प्रांशु तिवारी, पंकज ओझा, अंशुमान मिश्र, विजय शुक्ल, मिंटू पाण्डेय, विपिन, अभय, रोमेश, सौर्य प्रताप आदि व्यवस्था में लगे रहे। छतईपुरवा गांव के निकट बजरंग तिवारी के घर के पास स्थित हनुमान मंदिर पर हर मंगलवार को सुन्दरकांड पाठ का आयोजन होता आ रहा है। चौथे बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। यहां नानबाबू तिवारी, महेश मिश्रा, भैरव तिवारी, कुलदीप पाण्डेय, पप्पू तिवारी, नितीश आदि रहे। वहीं हुजूरपुर रोड स्थित दीक्षित हार्डवेयर के सामने प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें रोहित दीक्षित, शिवम व बृजभूषण प्रसाद वितरण में लगे रहे। करनैलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित पाड़े कटहर बगिया में अमरेश पाण्डेय, गणेश पाण्डेय, कल्लू पाण्डेय आदि द्वारा लगाए गए बजरंगबली के पंडाल में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं बस स्टॉप चौराहे पर हनुमत भक्तों हितेश सिंह, विष्णुपाल सिंह व मनोज शुक्ला, मनोज सिंह आदि द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बजरंग बली को नमन कर प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह अस्पताल चौराहे पर आलोक सिंह के संयोजन में श्रीहरी हॉस्पिटल की तरफ से भी हनुमत पंडाल लगाकर भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इसी तरह क्षेत्र में सैकड़ों स्थानों पर भंडारे का पंडाल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

No comments: