🔴 आपदा प्रबंधन कार्यशाला में दिया गया प्रशिक्षण
🔵 सभी लोग आपदा से निपटने हेतु रहे तैयार - एडीएम
गोण्डा, 17 मई, 2023
बुधवार को जिला पंचायत सभागार गोंडा में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूल कालेजों में आने वाली आपदा से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में बाढ़ से पूर्व तैयारी, सर्पदंश ,अग्निकांड, वज्रपात, हीट वेव से बचाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। सभी अधिकारियों व अध्यापकों को बताया गया कि आग लगने, सर्पदंश, वज्रपात, हीटवेव व बाढ़ आने पर पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। सर्पदंश के बारें में चिकित्सा विभाग, अग्नि कांड के संबंध में अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा अलग-अलग आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है इसलिए हम सभी को पहले से ही तैयार रहना चाहिए। सभी लोग पहले से ही प्रशिक्षित रहे जिससे कि आपदा के नुकसान को कम से कम किया जा सके। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और अध्यापकों से कहा कि इस बारे में अपने विद्यालय में जाकर सभी बच्चों को अवश्य बताएं। साथ ही उनके अभिभावकों व विद्यालय के रसोईया को भी इस बारे में जरूर जानकारी दें। सभी की जागरूकता ही आपदा के नुकसान को कम कर सकती है।
सांप के काटने पर क्या करें और क्या न करें...
क्या न करें
- काटे हुए जगह पर टाइट कपड़े न बांधे।
- जहर को चूसकर निकालने की कोशिश न करें।
- काटे हुए जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट न लगाएं।
- एल्कोहल, चाय या कॉफी बिल्कुल भी न पीएं। इससे जहर तेजी से फैल सकता है।
- किसी तरह का ठंड़ा, गर्म सिंकाई न करें। न ही कोई क्रीम लगाएं।
- दर्द के लिए एस्पीरिन न लें। इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है।
क्या करें
- टाइट कपड़े या गहने तुरंत उतार लें
- जहां पर काटा हो उस हिस्से को हार्ट के लेवल से नीचे रखें।
- घायल को जितना हो सके स्थिर रखें, इससे जहर बॉडी में फैलने से रोक सकते हैं
- घायल को शांत रखने की कोशिश करें जिससे उसे शॉक लगने से बचाया जा सके।
- काटने के 4 घंटे के अंदर ही एंटीवेनम का इंजेक्शन लगवा लें।
- जहां काटा हो, उसे हल्के कपड़े से कवर कर लें।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment