May 28, 2023

कर्नलगंज:सड़क हादसे में घायल सायकिल सवार नाजुक हालत में गोंडा से लखनऊ रेफर

 


करनैलगंज/गोण्डा - गोंडा लखनऊ हाइवे स्थित नारायनपुर माझा मोड़ के पास सड़क हादसे में घायल साइकिल सवार गोंडा से लखनऊ रेफर कर दिया गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार को नारायनपुर माझा मोड़ के पास बाइक की टक्कर से कुर्था गांव निवासी साइकिल सवार राजकरन यादव पुत्र सत्यदेव उम्र करीब 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें सीएचसी से गोंडा रेफर किया गया था, लेकिन हालात में सुधार न होने पर डॉक्टर द्वारा उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

No comments: