शैक्षिक महासंघ ने शिक्षक पदोन्नति की विसंगतियों के निस्तारण की मांग
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के पदाधिकारियों ने बीएसए से की मुलाकात
बहराइच, मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए कार्यालय द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन जारी की गयी सूची में व्याप्त कमियों की ओर ध्यान दिलाते हुए इसके निराकरण के लिए बीएसए से मुलाकात की।शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र के नेतृत्व में संगठन के जनपदीय पदाधिकारियो ने पदोन्नति प्रक्रिया के तहत कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच द्वारा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की गई शिक्षकों की वरिष्ठता सूची की व्यापक त्रुटियों का निस्तारण कराने हेतु ज्ञापन पत्र देकर मांग की
जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय से जारी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में शिक्षकों के त्रुटिपूर्ण विषय अंकन, त्रुटि पूर्ण वरिष्ठता क्रमांक, सूची में छूटे हुए नाम आदि कमियों के निराकरण के सम्बंध में बीएसए महोदय से वार्ता की गई और कमियों के निस्तारण हेतु मांग की गयी।
ज्ञापन में इंगित त्रुटियों का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने कहा कि शिक्षक अपने सेवित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ऑफ़लाइन प्रार्थना पत्र दिनाँक 03 मई 2023 को ही अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। और ऑनलाइन भी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर दे। कल अंतिम तिथि तक प्राप्त होने वाले समस्त प्रार्थनापत्रो के निराकरण उपरांत पदोन्नति हेतु अंतिम सूची जारी की जाएगी।.वार्ता हेतु प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सग़ीर अन्सारी, जिला उपाध्यक्ष आशीष शुक्ल व अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment