May 20, 2023

कांशीराम ब्रैंड की सियासत में फिर करेंगी एंट्री सुप्रीमो मायावती


लखनऊ -  बात उन दिनों की है जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम की सियासत को आगे बढ़ाने का काम बखूबी निभाया लेकिन कहीं कहीं वो कांशीराम के दिखाये हुए रास्ते से भटकती हुई भी नजर आई जिसका खामियाजा मायावती को भुगतना पड़ा। जिसके चलते 2012 के बाद से मायावती की दोबारा  सत्ता में वापसी नहीं हो पाई। वह चुनाव दर चुनाव हारती रही। इन्हीं होने वाली हारो से सीखते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती अब एक बार फिर अपने सियासत को तेज करने के लिए कांशीराम के पद चिन्हों पर आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। वह कांशीराम की उसी विचारधारा को पुन: जिंदा करने और धार देने में लगी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक मायावती अपने बसपा पदाधिकारियों से मीटिंग में कांशीराम के एक पुराने नारे को फिर से जिंदा कर प्रयोग में ले आई है जिसके बाद से इस बात का अन्देशा लगतार लगाया जा रहा है कि अब एक बार फिर अपने सियासत को तेज करने के लिए बसपा सुप्रीमों मायावती कांशीराम के पद चिन्हों पर चलने को तैयारी में हैं।

No comments: