लखनऊ - खबर प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा अंतर्गत रजनपुर कस्बा से जुड़ी है,जहां रजनपुर में बाईपास कूड़ाघर के पास एक बोरे में मिले नरमुंड में बुलेट फंसी मिली है। पुलिस के मुताबिक हत्यारों द्वारा गोली मारकर हत्या करके शव को बोरे में भरकर फेंका गया है। पुलिस अब बरामद नरमुंड व गायब शिक्षामित्र के परिजनों का सैंपल डीएनए टेस्ट के हेतु भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली के रजनपुर कस्बे में शुक्रवार की रात्रि में कूड़ाघर के पास एक बोरे को कुत्ते नोंच रहे थे, बोरे से निकले नरमुंड पर नजर पड़ने के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नरमुंड को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं जानकारी पाकर मौके पर जमेठी कस्बे से गायब शिक्षामित्र पवन सिंह उर्फ राजा के स्वजन भी पहुंच गए। कपड़ों से नरमुंड की पहचान राजा के रूप में करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया। जबकि कस्बे के लोग नरमुंड राजा का ही होने की आशंका जता रहे हैं।
रविवार को पोस्टमार्टम के दौरान नरमुंड में पिस्टल की बुलेट फंसी मिली। जिसके बाद पुलिस महकमे में सरगर्मी तेज हो गई। जल्द ही कुंडा पुलिस राजा के परिवार के लोगों का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिये भेजेगी। कुंडा कोतवाल ने बताया कि नरमुंड की शिनाख्त के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment