सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति आदेश में हुआ संशोधन
बहराइच । नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत वार्ड संख्या 01 से वार्ड संख्या 06 तक के लिए तथा नगर पंचायत जरवल के अध्यक्ष पद हेतु पूर्व में नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी के आदेश में आंशिक संशोधन कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार न.पा.परि. बहराइच के वार्ड सं. 01 से 06 तक के लिए सहा.अभि. यू.पी. सिडको बहराइच घनश्याम बिडला तथा नगर पंचायत जरवल के अध्यक्ष पद हेतु सहा.अभि. स.न.ख.-6 अजय कुमार गौतम को सहायक रिटर्निंग आफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि पूर्व में निर्गत आदेश में नगर पंचायत जरवल के अध्यक्ष पद हेतु बीईओ जरवल सन्तोष कुमार सिंह तथा न.पा.परि. बहराइच के वार्ड सं. 01 से 06 के लिए नगर शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया था।
No comments:
Post a Comment