डीएम ने मण्डी समित मिहींपुरवा का किया निरीक्षण
नगर पंचायत मिहींपुरवा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का लिया जायज़ा
बहराइच । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत नगर पंचायत मिहींपुरवा हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्य के लिए चयनित किए गए स्थल एवं कक्षों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) संजय कुमार व खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत प्रताप सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति मिहींपुरवा का निरीक्षण कर मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतगणना व स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराए। डीएम ने मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान मतदान कार्मिक व्यवस्था में लगे वाहनों तथा मतगणना दिवस पर वाहनों की पार्किंग के लिए माकूल बन्दोबस्त तथा पोलिंग पार्टियों की वापसी पर मतपेटिकाओं एवं अभिलेखों की प्राप्ति के लिए प्रशिक्षित कार्मिकों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment