करनैलगंज/गोण्डा - एंबुलेंस और बाइक की खतरनाक टक्कर में बाइक दंपत्ति का जीवन समाप्त हो गया,दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत के बाद गंभीर रूप से घायल पति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताते चलें कि रविवार की सुबह करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित पिपरी के श्रीराम आटो मोबाइल्स के पास एंबुलेंस और बाइक सवार आपस में टकरा गए ,दुर्घटना में बाइक पर बैठी 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनके पति रमाकांत तिवारी निवासी सर्वांगपुर गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे लोगो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया,लेकिन स्थिति नाजुक देखते हुए उसे डाक्टर ने गोण्डा रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रमाकांत तिवारी अपनी पत्नी के साथ काटराघाट स्थित सरयू तट पर पूजा अर्चना हेतु जा रहे थे,तभी यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रमाकांत तिवारी ने भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घर एक साथ दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment