May 19, 2023

बेखौफ चोरों ने लाखों रूपयों की चोरी की घटना को दिया अंजाम


 पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर,मुकदमा दर्ज


कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोनवा सूबेदार पुरवा में बेखौफ चोरों ने बीती रात को एक घर में छत के रास्ते पहुंचकर कमरे व अलमारी का ताला तोड़कर समस्त कीमती गहने एवं जेवरात वस्त्र चोरी कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देते हुऐ पुलिस को खुली चुनौती दी है। मामले में पीड़ित मुनीष कुमार मिश्र की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पीड़ित मुनीष कुमार मिश्र पुत्र राम सागर मिश्रा निवासी ग्राम गोनवा पूरे सूबेदार थाना कोतवाली कर्नलगंज द्वारा स्थानीय कोतवाली में शुक्रवार को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि दिनांक 18 मई 2023 गुरूवार की मध्य रात्रि समय करीब 12 बजे से 2 बजे के बीच अज्ञात चोर छत के रास्ते से पहुंचकर छत पर बने कमरे में रखें अलमारी एवं कमरे में लगे ताले को तोड़कर समस्त कीमती गहने एवं जेवरात वस्त्र चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना के संबंध में थाना कोतवाली में तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

No comments: