लखनऊ - रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनाई गई,प्रशांत कुमार को डीजी SSIT का अतिरिक्त प्रभार मिला,तनुजा श्रीवास्तव डीजी रुल्स एंड मैनुअल बनीं,संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम बनाए गए,अमित चंद्रा अपर पुलिस महानिदेशक PTC मुरादाबाद,दीपेश जुनेजा अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन,सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण,नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनीं,आशुतोष पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक SSIT बने,जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे,अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात,
अनुपम कुलश्रेष्ठ को 1090 का भी अतिरिक्त प्रभार तथा एस. के. भगत अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण की नई जिम्मेदारी दी गई।
No comments:
Post a Comment