करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज - लखनऊ हाइवे पर सनराइज गार्डन और प्रकाश मिल स्टोर के बीच कुत्तों से घिरे हिरन को देखकर एक राहगीर उसका सहारा बना और कुत्तों को वहां से भगाकर घायल हिरन को पशुचिकित्सालय ले जाकर इलाज करवाया। राहगीर कोई और नहीं बल्कि क्षेत्र में मामा नाम से सुविख्यात करनैलगंज निवासी दिलीप कुमार सिंह हैं। दिलीप कुमार सिंह उर्फ "मामा" अपनी स्कार्पियो से निकल रहे थे तभी उन्हें हाइवे पर कुत्तों से घिरा एक हिरन दिखाई दिया जिसे कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया था। घायल हिरन को उन्होंने पशु चिकित्सालय ले जाकर इलाज करवाया। दिलीप सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सालय से हिरन को ले जाने के लिए वन दरोगा को सूचित कर दिया गया है।
May 19, 2023
करनैलगंज: घायल हिरन को पशु चिकित्सालय ले जाकर कराया इलाज,कुत्तों ने नोचकर किया घायल
करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज - लखनऊ हाइवे पर सनराइज गार्डन और प्रकाश मिल स्टोर के बीच कुत्तों से घिरे हिरन को देखकर एक राहगीर उसका सहारा बना और कुत्तों को वहां से भगाकर घायल हिरन को पशुचिकित्सालय ले जाकर इलाज करवाया। राहगीर कोई और नहीं बल्कि क्षेत्र में मामा नाम से सुविख्यात करनैलगंज निवासी दिलीप कुमार सिंह हैं। दिलीप कुमार सिंह उर्फ "मामा" अपनी स्कार्पियो से निकल रहे थे तभी उन्हें हाइवे पर कुत्तों से घिरा एक हिरन दिखाई दिया जिसे कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया था। घायल हिरन को उन्होंने पशु चिकित्सालय ले जाकर इलाज करवाया। दिलीप सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सालय से हिरन को ले जाने के लिए वन दरोगा को सूचित कर दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment