करनैलगंज/गोण्डा - निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई जैसे-जैसे प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन बढ़ती जा रहे हैं वैसे ही वोट के ठेकेदारों की भी धड़कन तेज हो रही है कारण साफ है जिन प्रत्याशियों से ठेकेदारों ने वोट दिलाने के वादे किए थे उन की अग्नि परीक्षा की घड़ी आ गई है यदि उनका प्रत्याशी विजई होता है तो बधाई मिलेगी और यह हारेगा तो बदनामी जो भी हो,शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। प्रशासन भी चुनाव में मुस्तैदी से डाटा हुआ है और लोगों से अपील कर रहा है कि मतगणना के बाद परिणाम को लेकर किसी प्रकार का विवाद ना करें।आंकड़ो की गणित चुनाव परिणाम आने के बाद भी लगाई जाती रहेगी कि किस वार्ड से कितने कम वोट मिले और उस स्थान से अधिक इस प्रकार की चर्चाएं कुछ दिन तक जारी रहेंगी और उसके बाद फिर धीरे-धीरे सब अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो जाएंगे। मतगणना के बाद आये परिणाम को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए जिसे जनता ने वोट दिया उसे विजय मिली और जिसे पराजय मिली उसे और मेहनत करनी है अपनी पराजय को विजय में बदलने के लिए।इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment