May 25, 2023

कर्नलगंज : सांड से टकराया बाइक सवार,नाजुक हालत में गोण्डा रेफर


 करनैलगंज/गोण्डा - सड़क पर घूम रहे छुट्टा और बेसहारा पशु राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं,आए दिन इन जानवरों से टकरा कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। इसी तरह की एक घटना गुरुवार को घटित हुई जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक मनीष शुक्ला पुत्र जनार्दन शुक्ला उम्र 28 वर्ष बाइक से जा रहे थे ,इसी बीच चौरी चौराहे के पास सड़क पर घूम रहे सांड से टकरा कर घायल हो गए। लोगो द्वारा उन्हें करनैलगंज सीएचसी लाया गया ,लेकिन स्थिति ठीक न होने के नाते उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया।

No comments: