May 11, 2023

एसपी के निरीक्षण में संतोषजनक ज़बाब नहीं दे सके जिम्मेदार,झूठा पत्र वायरल करने का आरोप


 गोण्डा - गुरुवार को पुलिस कार्यालय का पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बारीकी से निरीक्षण किया।  विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के दौरान JD प्रॉसीक्यूशन कार्यालय के सामने काफी गंदगी और कबाड़ पाई गई। स्वच्छता शासन की प्राथमिकता होने के कारण पूर्व में भी कई बार JD को कंडम सामान का नियमानुसार निस्तारित करने को कहा जा चुका है। इसके अलावा कार्य अवधि के दौरान भी JD प्रॉसीक्यूशन समेत अन्य कार्मिकों को अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर होने के संबंध में भी उन्हें पूर्व में सचेत किया जा चुका है। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान कार्यालय अवधि के समय JD प्रॉसीक्यूशन के कुछ कर्मी अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर पाए गए। साफ सफाई एवं कार्मिकों की गैर हाजरी के संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके अतिरिक्त JD प्रॉसीक्यूशन को यह जानकारी है कि उनके खिलाफ अनियमितता के पुख्ता साक्ष्य लिखित रूप में मौजूद हैं जिनके बारे में उन्हें पूर्व में कई बार मौखिक रूप से चेतावनी दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त कई बार जनपद एवं मंडल स्तर की बैठकों में विभिन्न उच्च अधिकारियों द्वारा जेडी प्रॉसिक्यूशन को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सचेत किया जा चुका है। ऐसा प्रतीत होता है कि अपने बचाव में झूठा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

No comments: