करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत अल्लीपुर गोकुला (टपरी) में अचानक आग लग गई जिससे धनीराम पुत्र संगम, बदन पुत्र शालिगराम , रामकुमार पुत्र, अलख राम, ललित राम पुत्र नवरे, हंसराम पुत्र निर्णय निवरे, चेतराम पुत्र निवरे सहित अन्य लोगो के छप्पर और भुसैला जलकर कर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड टीम के साथ पहुंचे कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की सूचना पर डायल 112 टीम व हल्का लेखपाल सरवन कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
May 10, 2023
अल्लीपुर गोकुला में लगी आग,फायर बिग्रेड सहित पुलिस मौके पर
करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत अल्लीपुर गोकुला (टपरी) में अचानक आग लग गई जिससे धनीराम पुत्र संगम, बदन पुत्र शालिगराम , रामकुमार पुत्र, अलख राम, ललित राम पुत्र नवरे, हंसराम पुत्र निर्णय निवरे, चेतराम पुत्र निवरे सहित अन्य लोगो के छप्पर और भुसैला जलकर कर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड टीम के साथ पहुंचे कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की सूचना पर डायल 112 टीम व हल्का लेखपाल सरवन कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment