करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज -लखनऊ हाइवे स्थित कटरा घाट सरयू पुल पर एक ट्रक और भूसा लदा ट्राला आपस में भिड़ गया जिससे मौके पर भारी जाम लग गया और राहगीर पारेसान हो गए।
भीषण गर्मी और धूप के बीच बड़ी देर तक जाम का खाम झेलने के बाद लोग किसी तरह जाम छुटने पर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।
No comments:
Post a Comment