May 25, 2023

करनैलगंज : दामाद बना शैतान, साले को फेंका छत से नीचे,हुआ अपंग,लगा पत्नी की हत्या का आरोप

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कंजेमऊ गांव में अपनी ससुराल आए दामाद ने तहलका मचा दिया,पहले अपने साले को छत से नीचे फेंक दिया जिसे लेकर स्वजन इलाज कराने बस्ती चले गए, वहीं आरोप है कि शैतान बने दामाद ने मौका पाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इंसान से हैवान बने दामाद के इस कारनामे की पूरे क्षेत्र में चर्चाआम है। फिलहाल ये घटना कैसे हुई और सच्चाई क्या है यह पूरी तरह से अभी स्पस्ट नहीं हो सका है,पूरी सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। मामले में पुलिस को दो तहरीर दी गई है। लड़की के पिता दरोगा सिंह द्वारा दी गई गई तहरीर में अपने दामाद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि,मैंने अपनी पुत्री खुशबू सिंह की शादी बीते 11 मार्च 2023 को शिवम सिंह पुत्र प्रवेश सिंह निवासी ग्राम-चिखड़ी धन्धार जनपद सीतापुर के साथ किया था, तथा अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के करीब 2 सप्ताह बाद से प्रार्थी का दामाद शिवम सिंह प्रार्थी के घर आकर रहकर प्रार्थी व प्रार्थी की लड़की से सोने की अंगूठी, जंजीर तथा मोटरसाइकिल देने को कहता था, तथा किसी बात को लेकर आये दिन रोज प्रार्थी की लड़की खुशबू से मारपीट करता था। इसी बीच 21 मई 023 को रात लगभग 1:00 बजे खुशबू को छत पर शिवम मारने लगे, जिसको बचाने के लिए प्रार्थी का लड़का मिथुन सिंह छत पर चढ़ा जिसे शिवम ने छत से ढकेल दिया और उसके रीढ़ की हड्डी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गयी है, उसके दवा इलाज के लिए पहले जिला चिकित्सालय गोण्डा ले गये, लेकिन डाक्टर ने मेडिकल कालेज ले जाने की राय दी, मेडिकल कालेज में जांच पड़ताल हो जाने के बाद दर्द ज्यादा होने के कारण दिनांक 24 मई 2023 को मिथुन को दवा के लिए सूर्या हॉस्पिटल जनपद बस्ती ले गये थे। प्रार्थी के साथ प्रार्थी के पुत्रवधू मंजू तथा मय प्रार्थी तथा गांव के दो अन्य लोग और थे। घर पर प्रार्थी की छोटी लड़की बिट्टी व प्रार्थी का दामाद शिवम था। रात को हम लोग वापस जनपद बस्ती से घर आ रहे थे, तो प्रार्थी के छोटे लड़के राहुल ने लगभग 12:00 बजे रात को फोन कर बताया, कि खुशबू ने फांसी लगा लिया है। शिवम के प्रताड़ना से तंग आकर या शिवम द्वारा प्रार्थी की लड़की को मारकर साक्ष्य छुपाने के लिए फांसी पर लटकाया गया है। प्रार्थी को यह आशंका है, क्योंकि जजीर, अगूठी, मोटर साइकिल के लिए शिवम द्वारा काफी दबाव बनाया जा रहा था। वहीं शिवम द्वारा तहरीर देकर उसे मारने पीटने जेवरात , बाइक की चाबी छीनने और पत्नी खुशबू के गले में फांसी का फंदा फंसाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पूरी सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। मामले में प्रभारी निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका नंबर कवरेज एरिया से बाहर होने के नाते बात नहीं हो सकी। 

No comments: