आज दिनाकं 02.05.2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने उत्तर प्रदेश पुलिस शिक्षा निधि से गोण्डा पुलिस कर्मियों के 06 मेधावी छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को छात्रवृत्ति चेक देकर सम्मानित किया गया। जिसमें डायल 112 प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र हर्ष प्रताप सिंह को 35,000/- रूपये, निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला के पुत्र सुब्रत शुक्ला व पुत्री दिव्यांशी को क्रमशः 45,000-45,000/- रूपये, आरक्षी दीनबन्धु दूबे के पुत्र ऋषभ दूबे को 40,000/- रूपये, ओ0पी0 अंगद कुमार पाण्डेय के पुत्र श्लोक पाण्डेय को 45,000, फालवर राजकुमार शुक्ला के पुत्री रिया शुक्ला को 55,000/- रूपये के चेक प्रदान कर अग्रीम भविष्य की शुभकामनाए दी गयी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment