करनैलगंज/गोण्डा - जिले के करनैलगंज तहसील क्षेत्र के कौड़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में लापता लड़की का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के अहियाचेत गांव के मजरा सुखनी पुरवा निवासी ध्रुव वर्ष नारायण शुक्ला की पुत्री काजल शुक्ला उम्र करीब18 कल सुबह घर से बगैर किसी को बताए कहीं लापता हो गई थी। जिसका शव बुधवार को उसके के पास कुछ दूर पर पाया गया। लापता काजल का शव मिलने के बाद लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं,कुछ लोग काजल की हत्या करके शव गांव के बाहर फेंके जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल सूचना पर पहुंची कौड़िया पुलिस मामले की जांच कर रही है,मौके कर डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
May 17, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment