May 19, 2023

दो दर्जन महिला पुरुष राजस्थानी जत्थे को पुलिस ने रोका, पूछताक्ष जारी

बाराबंकी - राजस्थान के दो दर्ज़न महिला और पुरुषों के घुमंतू जत्थे को पुलिस ने रोक कर पुक्षताक्ष कर रही है। राम नगर के पिपरी गांव के पास इस घुमंतू जत्थे को देखकर ग्रामीणों को आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी के मुताबिक उक्त जत्थे के पास भारी मात्रा में कैश और जेवरात भी पाया गया है। क्षेत्र में हो रही चोरियों के चलते ग्रामीण भयभीत हैं।


No comments: