May 21, 2023

स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर,दोनो की टक्कर से दूल्हे की ब्रेजा टूटी,बाल बाल बचा दूल्हा

 

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज - बहराइच मार्ग स्थित गोडवा नसीरपुर के पास तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो बाइक से टकरा गई और फिर दोनो वाहनों ने आगे दूल्हे को लेकर जा रही एक ब्रेजा कार से में टक्कर मार दिया, कुशल बस इतना था कि दूल्हा बाल - बाल बच गया लेकिन उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगो द्वारा बाइक सवार घायल व्यक्ति को इलाज हेतुु सीएचसी पहुंचाया गया।

No comments: