लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त - शिवशरण उर्फ उदल को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना कटराबाजार क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था । जिसके सम्बन्ध में लड़की के परिजनों द्वारा थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. शिवशरन तिवारी उर्फ उदल पुत्र आशीर्वाद निवासी तिलकपुरवा मौजा शाहजोत थाना कटराबाजार गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु०अ०सं० 201/2023 धारा 363,366 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोंडा
गिरफ्तारकर्ता टीम-
उ0नि0 जयहिन्द मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment