May 30, 2023

अद्भुत है गोण्डा का बड़ा मंगल उत्सव-सूरज सिंह

 

गोंडा - आज जेठ माह के आखिरी मंगलवार को गोण्डा शहर में बजरंगबली के भक्तो ने नगर के हर मोहल्ले में बजरंग बली के भजन एवं भण्डारे का आयोजन किया। सपा नेता सूरज सिंह ने नगर में चल रहे इन तमाम सैकड़ों पंडालों पर पहुंचे और आशीर्वाद ग्रहण किया इस दौरान उन्होंने भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया। जानकारी के मुताबिक सपा नेता सूरज सिंह नगर के आवास विकास, मालवीयनगर, सिविल लाइन्स, कचेहरी, महराजगंज, दयानन्द नगर, चौक, पीपल चौराहे, बड़गांव, एल०बी०एस समेत आदि जगह चल रहे भंडारों पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने बड़े मंगल के अवसर पर लखनऊ में कई भंडारों का आयोजन देख रखा था पर आज गोंडा में भी ऐसे ही भंडारों को आयोजन देखते हुए वे यह कह सकते है कि हमारा गोण्डा अब लखनऊ से कम नहीं है। उन्होंने यह भी बताया की गोंडा का मंगल उत्सव उन्हे बहुत अद्भुत लगा।

No comments: