May 23, 2023

सामान्य वर्ग का रहा यूपीएससी परीक्षा में दबदबा,जानें कितने प्रतिभागी हुए सेलेक्ट

लखनऊ - यूपीएससी परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज मंगलवार को घोषित कर दिया गया है जिसमे कुल 933 प्रतिभागियों ने बाजी मारी है। जानकारी के मुताबिक इन 933 प्रतिभागियों में से 345 प्रतिभागी सामान्य वर्ग के है, 99 ईडब्ल्यूएस के, 263 ओबीसी के, 154 एससी के और 72 प्रतिभागी एसटी वर्ग के सेलेक्ट हुए है।


यूपीएससी परीक्षा परिणाम 2022 में सामान्य वर्ग के प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा है जिससे ये कहा जा सकता है की यूपीएससी सिविल सेवा में सामान्य वर्ग से तालुक रखने वाले प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

No comments: