लखनऊ - वसूली के आरोप में जनपद बुलंद शहर एसएसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। आरोपी पुलिस कर्मियों पर कबाड़ियों से रिश्वत लेकर बिना कार्रवाई के छोड़ने का आरोप है,
उक्त मामले में स्वाट सेल के 2 और गुलावठी थाने से 3 पुलिसकर्मी शामिल है जिसमें अमीर आलम और राहुल बालियान स्वाट टीम में तथा कुशल तेवतिया,मोहित मलिक, माइकल बैसला की गुलावठी थाने में तैनाती है।
No comments:
Post a Comment