करनैलगंज/गोण्डा - निकाय चुनाव के दो दिन पहले समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रजिया खातून के समर्थन में रैली निकाल कर अपनी ताकत का एहसास कराया गया। पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह और प्रत्याशी पति पूर्व नगर चेयरमैन शमीम अच्छन की अगुवाई में निकाली गई रैली बाजार के मुख्य मार्गों से होती हुई कसगरान मोहल्ला स्थित सपा कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान रैली में नजीर इंडियन, जयचंद्र सिंह, हेतराम मौर्य,फहीम अहमद पप्पू,इफ्तिखार अहमद अंसारी,शफीक राइनी,तौकीर अहमद राजू,मोहम्मद आलम सहित भारी तादात में लोग शामिल रहे।
May 2, 2023
पूर्वमंत्री की अगुवाई में सपा प्रत्याशी ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन
करनैलगंज/गोण्डा - निकाय चुनाव के दो दिन पहले समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रजिया खातून के समर्थन में रैली निकाल कर अपनी ताकत का एहसास कराया गया। पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह और प्रत्याशी पति पूर्व नगर चेयरमैन शमीम अच्छन की अगुवाई में निकाली गई रैली बाजार के मुख्य मार्गों से होती हुई कसगरान मोहल्ला स्थित सपा कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान रैली में नजीर इंडियन, जयचंद्र सिंह, हेतराम मौर्य,फहीम अहमद पप्पू,इफ्तिखार अहमद अंसारी,शफीक राइनी,तौकीर अहमद राजू,मोहम्मद आलम सहित भारी तादात में लोग शामिल रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment