May 1, 2023

दबंगों ने चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर पीटा, पांच गिरफ्तार


 लखनऊ-  प्रदेश के जनपद बाराबंकी में चौकी इंचार्ज को देवा कोतवाली क्षेत्र में अचानक कार से टकराए हुए युवक को सलाह देना मंहगा पड़ गया। आप को बता दे की पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके ग्राम प्रधान भाई ने अपने परिजनों व समर्थकों के साथ चौकी इंचार्ज शशिकांत सिंह को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर पुलिस ने मोर्चा संभाल घेराबंदी कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार दबंगों पर हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकुदमा दर्ज किया गया है। मामले के तुल पकड़ने के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजा दिया गया है।

No comments: