May 20, 2023

मुस्लिम लड़के से बेटी की शादी कर रहे बीजेपी नेता,शुरू हुआ विरोध


 
लखनऊ - उत्तराखंड में एक हिंदू बीजेपी नेता ने अपनी बेटी की शादी एक मुसलमान लड़के से करने को ठान ली है,जिसे लेकर सुझाव व विरोध भी शुरू हो गया है। वायरल कार्ड में भाजपा नेता ने पार्टी सदस्यों को याद दिलाते हुए कहा है कि वह यह ना भूलें कि ये 21वीं सदी है और सभी को अपनी पसंद से रहने का पूरा हक़ है।  बता दें कि पौढ़ी-गढ़वाल नगर पालिका के अध्यक्ष यशपाल रावत की बेटी मोनिका की शादी 28 मई को मूल रूप से अमेठी के रहने वाले मोनिस अहमद के साथ होने जा रही है। मोनिस तथा मोनिका लखनऊ यूनिवर्सिटी में साथ में अध्ययनरत थे तथा दोनों ने शादी करने का फ़ैसला किया। दोनों परिवारों ने उनके इस फैसले का सहमति दे दी है। वहीं उत्तराखंड के गौसेवा आयोग के सदस्य और बीजेपी से जुड़े धर्मवरी गोसाईं ने कहा है कि हम इस तरह की शादियों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

No comments: