टाउन हॉल में आयोजित होगा भव्य स्वनिधि महोत्सव
गोण्डा, 31 मई, 2023
पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन में खुशहाली आई है। यह योजना अंत्योदय की भावना को साकार कर रही है। एक छोटा स्ट्रीट वेंडर भी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सम्मान के साथ अपना जीवनयापन कर सकता है। यह बातें जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने स्वनिधि महोत्सव की तैयारियों के संबंध में की गई बैठक में कहीं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक जून को नगर पालिका परिषद गोंडा के टाउन हॉल में स्वनिधि महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारियों में सभी संबंधित अधिकारी जुट गये है। डीएम ने जिला नगरीय विकास अभिरकण ( डूडा) गोण्डा के परियोजना अधिकारी अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय को स्वनिधि महोत्सव को भव्य एवं सार्थक बनाने की जिम्मेदारी दी है। स्वनिधि महोत्सव में स्वनिधि योजना के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त हेतु ऋण आवेदन कराना व सभी आवेदनों को स्वीकृत कराकर ऋण वितरण कराना, लोगों को डिजिटल लेनदेन हेतु प्रेरित करना, योजना अंतर्गत अच्छी ऋण साख वालों को चिन्हित कर सम्मानित किये जाने के कार्यक्रम होंगे।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment