घाघरा कटान पीड़ित को पीएम आवास के लिए जमीन की दरकार
कटान पीड़ित ने तहसीलदार से लगाई जमीन दिलाने की गुहार
तहसील महसी के ग्राम मुरौव्वा का मामला
बहराइच। वर्षों पूर्व घाघरा की कटान में अपना घर बार गंवाने के बाद जब प्रधानमंत्री आवास मिला तो उसको बनवाने के लिए पीड़ित के पास जमीन ही नहीं है। पीड़ित अब तक दूसरे के घर में रहकर गुजर बसर कर रहा है। जमीन के लिए उसने तहसीलदार की चौखट पर गुहार लगाई तो तहसीलदार ने उसे जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। मामला तहसील महसी के ग्राम मुरौव्वा का है। जहां ललतू पुत्र ओरीलाल का घर कई वर्षों पूर्व घाघरा कटान में समाहित हो गया था। जिसके बाद से वह बेघर है। किसी दूसरे व्यक्ति के यहां रहकर गुजर बसर कर रहा है। अब उसे प्र्रधानमंत्री आवास का आवंटन हुआ है। पर उनके पास आवास बनवाने के लिए जमीन ही नहीं है। जिसके चलते वह परेशान हालत में इधर उधर भटक रहा है। पीड़ित ने तहसीलदार महसी को प्रार्थना पत्र देकर आवास बनवाने के लिए जमीन देने की मांग की है। तहसीलदार ने उसे जमीन दिलाने का आश्वास दिया है। गौरतलब हो कि बीते दो महींने पूर्व तहसीलदार महसी द्वारा मुरौव्वा के ही कटान पीड़ित दर्जनों परिवार बेलहा-बहरौली तटबंध के किनारे झोपडिया रखकर गुजर बसर कर रहे थे। उनको ग्राम पंचायत करेहना में ग्रामसमाज की जमीन आवंटित की गई थी। जिस पर वे अपना आशियाना बना चुके है। पीड़ित को भी आस लगी है कि उसे भी तहसील प्रशासन द्वारा आवास के लिए जमीन मुहैया करायी जायेगी। मामले में जब तहसीलदार महसी प्रदुमन पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई अमल में लाकर उसके लिए जमीन की व्यवस्था करायी जायेगी।
No comments:
Post a Comment