May 7, 2023

मुरादाबाद नहर उगल रही है नोटो की गड्डी


 लखनऊ - हैरतअंगेश कर देने वाली ये अद्भुत घटना रोहतास जिले की है जहां नहर में नोट की गड्डियां मिलने का मामला सामने आया है। रोहतास जिला के सासाराम की यह नहर 500, 200 ,100, 10 रुपए की नोटों की गाड़ियां उगल रही है। लोगों को जैसे ही नहर में बहते नोटो का पता चला वैसे ही वो नहर में कूद कर नोटों की गड्डियां बटोरने लगे। जानकारी के मुताबिक नगर में बह रहे ये नोट असली है हलाकि नहर में ये असली नोट कहां से और कैसे आए इस बात की जानकारी अभी किसी को नही है।

No comments: