May 30, 2023

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 23 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।


अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

01. थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राजकुमार निषाद पुत्र रंजीत निषाद नि0 ग्रा0 जैतपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 249/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

02. थाना तरबगंज पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
01. अनिल कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी चन्दसुहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 200/23, 02. झिनकान पुत्र ओमप्रकाश निवासी पूरे फकीर पाण्डेय पुरवा मौजा सिंहपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 201/23,  धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।


03. थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. बाबूराम पुत्र रामधीरज निवासी ग्राम अमकोलवा थाना विशेषरगंज जनपद बहराइच के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 168/23, 02. बाबूराम पुत्र ननकू निवासी ग्राम रेहवा मौजा रनियापुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 169/23, 03. नीरज पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मधवानगर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा  के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 170/23 धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: