May 30, 2023

माहवारी स्वच्छता अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ स्वच्छता पर आधारित पोस्टर का डीएम ने किया अनावरण

 माहवारी स्वच्छता अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ 

स्वच्छता पर आधारित पोस्टर का डीएम ने किया अनावरण 


बहराइच । कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को देर शाम आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड के प्रोजेक्ट जागृति के तहत माहवारी स्वच्छता पर आधारित पोस्टर का अनावरण कर मासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर संस्था के ज़िला समन्वयक डा. यासिर हुसैन ने बताया कि संस्था प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत ब्लॉक चित्तौरा एवं कैसरगंज के गॉंवों में प्रजनन, मातृ, नवजात, बाल और किशोर स्वास्थ्य एवं ग्रामीण किशोरियों को मासिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मासिक स्वच्छ्ता जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस के सिंह, डीपीएम सरजू खान, डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

                    :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

No comments: