May 1, 2023

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सकरौरा में हुई मीटिंग,विधायक ने किया संबोधित


 करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को भाजपा प्रत्याशी रामलली के समर्थन में सकरौरा में एक जन सभा हुई। जन सभा को संबोधित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि नगर पालिका में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है और उसका प्रमाण उनके पास है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। प्रत्याशी पति रामजीलाल मोदलवाल ने अपने प्रतिद्वंदी को तानाशाह बताते हुए कहा कि चेयरमैन से मिलने के पहले उनके गुंडों से मिलना पड़ता है। उन्होंने ऐसे लोगो से मुक्त होने की अपील करते हुए जनता से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान अमित सिंघानिया,शंकर प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह मसोलिया,उपेंद्र मिश्रा पप्पू,,पराग दत्त गुप्ता प्रधान सकरौरा ग्रामीण, सत्य प्रकाश तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, पुनीत सिंह, अमन सिंह, रानू पाण्डेय, पिंटू मिश्रा, सिद्धनाथ दुबे, अप्पू मोदनवाल सनिल गुप्ता, जोगिंदर सिंह जानी, नीरज वैश्य , दिलीप सिंह, नवनीत पारिक,अंशुमान मिश्रा, अप्पू मोदनवाल, मोहित पाण्डेय, आशीष गिरी, आशीष सोनी सहित अन्य लोग रहे।

No comments: