May 17, 2023

करनैलगंज:विद्युत विभाग की लापरवाही से 8वर्षीय बच्चे की गई जान

 


करनैलगंज/गोण्डा - विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक नाबालिक बच्चे की जिन्दगी तबाह हो गई,घटना की सूचना पर पुलिस मौके कर पहुंच गई। घटना तहसील क्षेत्र के कटरा थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मीनापुर का है जहां एक बच्चे की विद्युत करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक रूपेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र दिनेश कुमार गुप्ता उम्र  करीब 8 वर्ष बुधवार को देव स्थान के पास गया था और वहीं लगे विद्युत पोल से उतर रहे करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत लाइन मैन से

कई बार की गई थी लेकिन पोल से लगे स्टे में उतर रही विद्युत प्रवाह को ठीक नहीं कराया गया। जिसका खामियाजा आज बच्चे को जान देकर चुकानी पड़ी। वहीं एक्सईएन परसून त्यागी ने बताया कि जांच कराई जा रही है,परिवार को मुवावजा दिलाया जायेगा

No comments: