May 22, 2023

नाव पलटने से दो दर्जन लोग डूबे, 4 की मौत


 लखनऊ - घटना प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपर गया घाट की है जहां नाव पलटने से करीब दो दर्जन लोग गंगा नदी में डूब गए। जानकारी के मुताबिक नदी में डूबे लोगो में से 4 का शव बरामद किया जा चुका है जिसमे दो महिला का भी शव शामिल हैं। बता दें कि माल्देपुर गया घाट पर पहुंचे ये लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे जहां नाव पलटने से ये लोग नदी में डूब गए।

No comments: