बहराइच: नगर पालिका अध्यक्ष और 34 सभासदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
शहर के लखनऊ रोड स्थित एक रिसॉर्ट में शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष और 34 वार्ड के सभासदों ने शपथ ली। जिले के प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री की मौजूदगी में नगर निकाय के अध्यक्ष और सभासद सभी ने विकास करने का वादा किया।
इस दौरान भाजपा सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, सुभाष त्रिपाठी, सुरेश्वर सिंह, राम निवास वर्मा, सरोज सोनकर, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, श्रावस्ती लोकसभा के संभावित दावेदार रितेश गुप्ता, आलोक जिंदल, रण विजय सिंह, राहुल राय, देवेंद्र मिश्रा समेत सैकड़ों समर्थक शामिल रहे।समर्थकों के साथ पहुंचे रितेशलखनऊ रोड स्थित रिसॉर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के युवा नेता रितेश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुधा की जीत पर सभी को धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment