विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2023
वी नीड फूड नॉट टोबैको की थीम पर मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस
गोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन
सीएमओ ने दिलाई तम्बाकू छोड़ने की शपथ
बहराइच। बुधवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर तम्बाकू उत्पादों से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु कार्यशाला/ गोष्ठी के साथ साथ हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम की शुरुआत सीएमओ कार्यालय के सभागार में सीएमओ डॉ० एस० के० सिंह की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान और गोष्ठी कार्यक्रम से हुई। गोष्ठी का संचालन डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने किया। इस मौके पर सीएमओ ने तम्बाकू उत्पाद का सेवन न करने और तम्बाकू सेवन छोड़ने की शपथ भी दिलाई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमओ सतीश कुमार सिंह ने तम्बाकू से हो रहे रोगों, रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर आदि के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से उच्च रक्तचाप और मुखी कैंसर की समस्या अधिक उत्पन्न हो रही है। मुख रोग ज्यादा हो रहे है। उन्होंने तम्बाकू उत्पादों को छोड़ने के उपाए एवं कोटपा अधिनियम 2003 के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू उत्पाद छोड़ने हेतु टोल फ्रीनंबर 1800112356 पर बात कर सकते है।
एनसीडी कार्यक्रम के नोडल एवं डिप्टी सीएमओ डॉ० अनुराग वर्मा ने कहा कि तम्बाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं का आगे आना होगा। उन्होने कहा कि तम्बाकू का लत व्यक्ति के साथ साथ पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। तम्बाकू के सेवन से कई तरह की बीमारियां फैलती है, जो स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए घातक है। डीपीएम सरजू खान ने कहा कि समाज में विशेषकर युवा समुदाय जानकारी के अभाव में तंबाकू उत्पाद काे अपनाकर बीमारी से ग्रसित हो रहे है। लोगों को बीमारियों से बचाना उन्हें जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंत में जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी बृजेश सिंह ने कहा कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है। इसके साथ ही महाराजा सुहेलदेव स्वसाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में एनसीडी क्लीनिक के नोडल अधिकारी डॉ० परितोष तिवारी के मार्गदर्शन में एनसीडी टीम ने चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। डॉ० तिवारी ने मरीजों को तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभाव और बीमारियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ० पी० के० बांदिल, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉ० विजित जायसवाल, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, डीसीपीएम मो० राशिद, डॉ० रियाजुल हक़, पुनीत शर्मा, सन्तोष सिंह बृज प्रकाश, मेन्टल हेल्थ की टीम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment