May 26, 2023

28 मई को बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को बुलाया,29 को एमएलसी की बारी


लखनऊ - ख़बर उत्तर प्रदेश से है जहां कल 28 मई को भाजपा ने की बड़ी बैठक बुलाई है भाजपा ने अपने इस बैठक में सभी विधायकों को बुलाया है। जानकारी के मुताबिक कल विधायको की बैठक तो परसों 29 को एमएलसी की भी बैठक बीजेपी ने बुलाई है। बीजेपी की इन बैठकों से कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए सबसे पहले निकल चकी है।

No comments: