May 18, 2023

प्रत्येक क्रय केन्द्र पर कम से कम 200 कुंटल गेहूॅ खरीदा जाय : डीएम

 प्रत्येक क्रय केन्द्र पर कम से कम 200 कुंटल गेहूॅ खरीदा जाय : डीएम 

सर्वाधिक गेहूॅ खरीद करने वाले केन्द्र प्रभारी किये जायेंगे सम्मानित 

बहराइच । रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत गेहूॅ खरीद की समीक्षा हेतु क्रय एजेन्सियों के जनपद प्रभारियों, क्रय केन्द्र प्रभारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान एजेन्सीवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि 100 कुन्टल से कम खरीद करने वाले क्रय एजेन्सियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। उन्होंने क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर कम से कम 200 कुन्टल गेहूॅ की खरीद सुनिश्चित कराये। किसानों को यह भी बताए कि गेहूॅ बिक्री करने वाले किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जायेगा। डीएम ने क्रय एजेन्सियों के जनपद प्रभारियों व केन्द्र प्रभारियों को निराश्रित गौवंशो के लिए अधिक से अधिक भूसादान कराये जाने के लिए भी प्रेरित करते हुए कहा कि सर्वाधिक भूसा दान कराने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी व सचिव मण्डी को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कराये कि व्यापारियों द्वारा किसानों की उपज किसी भी दशा में एमएसपी से कम दर पर न किया जाय। उन्होंने इसके लिए सत्यापन करने का भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान उल्लेखनीय गेहूॅ खरीद करने वाले क्रय एजेन्सी पीसीएफ के केन्द्र खैराकला के केन्द्र प्रभारी धमेन्द्र सिंह, आंबा के राजेन्द्र वर्मा, अलादादपुर के मो. अच्छन, भिलौरा बासु के प्रताप सिंह, लक्ष्मणपुर, शंकरपुर के अमित सिंह, लालपुर, शिवपुर के बुद्धिपाल, बलदूपुरवा के भगौती सिंह व बरूआ महेशपुर खैरा समेसा के विनोद कुमार तिवारी, क्रय एजेन्सी पीसीयू के क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति रमवापुर कमलेश वर्मा, सहकारी संघ बेहड़ा के नीरज मिश्रा, सहकारी संघ भिलौराबासु के जितेन्द्र सिंह, साधन सहाकारी समिति इटहा के अखिलेश जायसवाल तथा खाद एवं रसद विभाग के विपणन शाखा के कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर के केन्द्र प्रभारी दिवेन्द्र द्विवेदी को नगद रूप से पुरस्कृत किया। साथ ही डिप्टी आरएमओ निर्देश दिया कि इन सभी केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाय। डीएम ने कहा कि पुरस्कृत होने वाले केन्द्र प्रभारियों से प्रेरणा लेकर अन्य केन्द्र प्रभारी भी किसानों से सम्पर्क कर अपने क्रय केन्द्र पर अधिक से अधिक गेहूॅ खरीद करें। भविष्य में उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि गोल्डेन कार्ड बनाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जनपद के 250 पंचायत सहायकों को शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्व प्रताप सिंह, एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, क्रय एजेन्सियों के जनपद प्रभारी, क्रय केन्द्र प्रभारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

No comments: